रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 अक्टूबर को बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे बस्तर जिले के दरभा विकासखंड के ग्राम छिंदावाड़ा पहुचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बास्तानार विकासखंड के ग्राम किलेपाल में आमसभा को संबोधित करने के बाद शाम 5.10 बजे रायपुर लौटेंगे।