CG : कोयला खदान विस्तार विरोध में ग्रामीणों का हिंसक प्रदर्शन, 40 पुलिसकर्मी घायल, दर्जनों ग्रामीण घायल, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

कोयला खदान विस्तार विरोध में ग्रामीणों का हिंसक प्रदर्शन : सरगुजा जिला के अमेरा कोयला खदान विस्तार को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प की खबर है. खदान के विस्तार से नाराज उग्र ग्रामीणों के हमले से करीबन 40 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुछ ग्रामीण भी घायल हुए हैं. स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है.

कोयला खदान विस्तार विरोध में ग्रामीणों का हिंसक प्रदर्शन, लाठी, डंडे, गुलेल और कुल्हाड़ी से पुलिस बल पर हमला

जानकारी के अनुसार, लखनपुर थाना क्षेत्र स्थित अमेरा कोयला खदान के एक्सटेंशन से नाराज ग्रामीणों ने लाठी, डंडे, गुलेल और कुल्हाड़ी से पुलिस बल पर हमला कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. इसके साथ कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों को चोट लगने की खबर है.

कोयला खदान विस्तार विरोध में ग्रामीणों का हिंसक प्रदर्शन : सरगुजा के लखनपुर के अमेरा खदान के विस्तार को लेकर ग्रामीण और खदान कर्मी पहले भी आमने-सामने हो चुके हैं. ग्राम परसोड़ी कला के ग्रामीण खदान विस्तार का विरोध कर रहे है. ग्रामीणों का कहना बगैर भूमि अधिग्रहण किए अमेरा खदान प्रबंधन खदान का विस्तार कर रहा है. बहरहाल, बिगड़ते हालात की सूचना मिलने पर मौके के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है.

See also  छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी पर संसद में हंगामा, भाजपा ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप

 

कोल खदान विस्तार क्यों बना विवाद का कारण?
कोयला खदान विस्तार विरोध में ग्रामीणों का हिंसक प्रदर्शन : स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खदान विस्तार से उनकी खेती की जमीन, जलस्रोत और गांव की सुरक्षा गंभीर रूप से प्रभावित होगी। वहीं प्रशासन का कहना है कि परियोजना से रोजगार और विकास के नए अवसर बढ़ेंगे, साथ ही प्रभावित परिवारों को मुआवजा और पुनर्वास की योजनाएँ भी प्रदान की जाएँगी।

कोयला खदान विस्तार विरोध में ग्रामीणों का हिंसक प्रदर्शन
कोयला खदान विस्तार विरोध में ग्रामीणों का हिंसक प्रदर्शन

ADM और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वे लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और ग्रामीणों को शांत करने के प्रयास जारी हैं।

 

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में लाने की कोशिशें जारी
अमेरा कोल माइंस क्षेत्र में तनाव बरकरार है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और एहतियातन इलाके को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं ग्रामीणों और प्रशासन के बीच बातचीत फिर से शुरू कराने के प्रयास जारी हैं।

See also  जांजगीर जिला में 215.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज

 

 

यूट्यूब में शॉर्ट्स विडियो बनाकर कमाएं पैसे, सिर्फ 60 सेकेण्ड से मोटी कमाई