कांग्रेसी नेता से परेशान सेल्समेन ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

JJohar36garh News|बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत पठियापाली गांव के दीपेश साहू नाम के एक युवक ने अपने ही घर के छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पास के गांव बड़े टेमरी के शासकीय राशन दुकान में सेल्समैन के पद पर पदस्थ था, वहीं आत्महत्या मामले में परिजनों का कहना है कि कांग्रेसी नेता मंदाकिनी साहू एवं सोसायटी अध्यक्ष बी.के साहू द्वारा पिछले कई महीनों से मृतक को मानसिक प्रताड़ना एवं पैसों की अवैध उगाही कर रहे थे, जिसके कारण युवक ने तंग आकर खुदकुशी कर ली।
वहीं, आत्महत्या मामले में कांग्रेसी नेता का नाम आने के बाद बसना शहर में अफरा-तफरी मची हुई है। मामले को लेकर बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत पठियापाली गांव के युवक दीपेश साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसका पीएम रिपोर्ट आने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। जिन लोगों पर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है, उनके खिलाफ जांच की जा रही है। आरोप सिद्ध होने पर अपराध दर्ज की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now