कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या, सेक्स की बना ली थी वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले लाखों रुपए

0
219
कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या

कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या :हरियाणा में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। खबरें हैं कि आरोपी ने गुनाह मान लिया है और दावा किया है कि उसे शारीरिक संबंध बनाने के बाद वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था। हालांकि, इसे लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। हिमानी की लाश शनिवार को रोहतक में एक सूटकेस में पाई गई थी।

 

इसे भी पढ़े :-20 लाख का होम लोन 20 साल के लिए, कम ब्याज और आसान किस्तों पर, जाने कोटक महिंद्रा बैंक की योजना

कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या : अभी तक की पूछताछ में सचिन ने इस हत्याकांड के बारे में कई सनसनीखेज दावे किए हैं। उसने पुलिस को बताया कि उसकी और हिमानी की एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर बुलाया। दोनों ने सेक्स किया, लेकिन हिमानी ने वीडियो बना ली। इसी वीडियो के दम पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगी। उससे लाखों रुपए वसूल लिए और भी पैसों की डिमांड करने लगी तो तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी।

 

इसे भी पढ़े :-सगाई के दौरान पहुंची दुल्हन की सहेली, दुल्हे को ले गई कमरे, बाहर निकलते ही टूटा रिश्ता, वजह जानकर आप भी हो जाओगे हैरान

 

शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है आरोपी

कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या : बहादुरगढ़ का सचिन कनौदा गांव में मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। सचिन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। एक साल पहले उसकी सोशल मीडिया पर हिमानी से दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर बुलाया। दोनों के बीच सेक्स हुआ। हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली और फिर ब्लैकमेल किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया था।

 

इसे भी पढ़े :-पति को प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा, होटल हुई थप्पड़ों की बारिस, विडियो वायरल

 

मोबाइल के चार्जर से घोंटा गला

कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या : आरोपी सचिन ने बताया कि वो हिमानी को तीन लाख रुपये से ज्यादा दे चुका था, लेकिन वह और रुपयों की डिमांड कर रही थी। 2 मार्च को हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया था। हिमानी सचिन से रुपयों की डिमांड कर रही थी, सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मनी। इस पर उसने मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह लाश को घर में ही छोड़ कर बहादुरगढ़ के कनौदा गांव स्थित अपनी दुकान पर चला गया।

 

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर : अपना मोबाइल मांगने पर नाराज हुआ दोस्त, डंडा मारकर फोड़ा सिर, गंभीर हालत में भर्ती

 

सूटकेस को पहले रिक्शा और फिर बस लेकर गया

कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या : हिमानी की लाश को ठिकाने लगाने के लिए सचिन दोबारा हिमानी के घर आया और सूटकेस में शव रख कर ले गया। सूटकेस को पहले रिक्शा और फिर बस से सांपला स्टैंड तक लेकर गया। वहां उसने सूटकेस फैंकी और भाग गया। राहगीरों की नजर जब इस पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सूटकेस को खोला तो कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की लाश मिली। हिमानी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें हत्याकांड से जुड़े कई और बड़े खुलासे किए जाएंगे।

बिलासपुर में निस्तारी रास्ते को लेकर हुए विवाद, युवक की बेदर्दी से हत्या, एक ही परिवार के 4 गिरफ्तार