जांजगीर जिला के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर रैली निकली गई| इसके पश्चात संविधान के उद्देशिका का वाचन कर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में माननिया न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़ श्रीमती शीलू केसरी जी ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के महत्व, संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, निशुल्क कानूनी सहायता, मोटर व्हीकल एक्ट, टोनही प्रताडना अधिनियम , आबकारी एक्ट, जनहित याचिका, साइबर अपराध आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इसे भी पढ़े :-एमएमआई नारायणा हेल्थ अस्पताल रायपुर ने अचेत मरीज की सफल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी की
इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ के प्राचार्य डॉक्टर एस के यादव जी के द्वारा छात्रों को संविधान के प्रति उनके अधिकार एवं दायित्वों का बोध कराया गया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर एस आर महेंद्र जी के द्वारा किया गया उन्होंने संविधान दिवस पर नारे लगाते हुए कहा – भारत देश का जो संविधान है ,
वह हर भारतवासी का अभिमान है।
भलाई का है जिसमें विधान,
वह है भारत का संविधान ।।
प्रोफेसर आर एस विश्वकर्मा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर पीयूष केसरी ,पीएलवी गजानंद प्रसाद कश्यप, नरेंद्र सूर्यवंशी, प्रोफेसर डॉ श्वेता जैन ,प्रोफेसर संतोषी उरांव सहित कॉलेज के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।