विपक्ष के पार्षदों ने जमकर मचाया हंगामा, बजट पेश कर रहे मेयर पर डाला पानी, विडियो वायरल

विपक्ष के पार्षदों ने जमकर मचाया हंगामा, बजट पेश कर रहे मेयर पर डाला पानी, विडियो वायरल

विपक्ष के पार्षदों ने जमकर मचाया हंगामा, बजट पेश कर रहे मेयर पर डाला पानी, विडियो वायरल  : छत्तीसगढ़ के रायपुर के बिरगांव नगर निगम में विपक्ष के पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाया. जब मेयर नंदलाल देवांगन बजट पेश कर रहे थे तो पानी की समस्या को लेकर विपक्ष ने पानी की कैन उनके सामने उढेल दी. इसके साथ ही उनपर भी पानी की कैन उढेल दी. इस घटना के बाद नगर निगम में जमकर हंगामा मच गया और काफी बवाल भी हुआ.

 

इसे भी पढ़े :-पढ़ने के लिए छात्रों को मिलेगा 6.5 लाख रूपये तक का लोन, पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन, ऐसे करे आवेदन

 

नारेबाजी कर हंगामा किया

इस दौरान विपक्ष के पार्षदों ने महापौर मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं और पुरे सभागृह में कैन से पानी डाल दिया. बताया जा रहा है की महापौर नंदलाल देवांगन इस दौरान 2025-26 का बजट पेश कर रहे थे.इस दौरान विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पानी की समस्या को लेकर ये पार्षद आक्रमक थे.

 

इसे भी पढ़े :-नाबालिग लड़की से 3 युवकों ने बनाएं संबंध, 7 माह की हुई गर्भवती, अब सभी कर रहे शादी से इंकार

 

सत्तापक्ष ने घटना का विरोध किया

इस घटना के बाद नगर निगम के सत्तापक्ष के नेताओं ने इसका विरोध किया. इस घटना के बाद काफी देर तक नगर निगम में हंगामा और अफरा तफरी का माहौल रहा.

 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @cgboxnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

अजगर बनकर संभागायुक्त पहुंचा शख्स, 500 आवेदन की थी पूंछ, गाँव में है पानी की विकराल समस्या

Join WhatsApp

Join Now