दुर्ग में एक चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई है, जो की लड़के को गले लगाए सड़क पर घूमती दिखाई दे रही है। पूरा मामला भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 10 की बताई जा रही है। जहां सड़क पर बाइक में एक लड़का-लड़की रोमांस कर रहे थे। विडियो को लेकर यातायात पुलिस ने अभी तक कोई पुष्टि नही है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद गाड़ी के नंबर के आधार यातायात पुलिस लड़का और लड़की की तलाश में जुट गई है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की एक बाइक में फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे हैं। लड़की बाइक के पेट्रोल टंकी में बैठकर लड़के के साथ अश्लील हरकत भी करते नजर आ रही है। ये कपल खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। दुर्ग जिले में इस तरह से बाइक पर रोमांस करने का ये चौथा मामला सामने आया है। पूर्व के तीन अन्य मामलो में दुर्ग पुलिस के द्वारा सीधे तौर पर कार्रवाई की गई है। जिसमे कपल को बुलाकर पुलिस ने न सिर्फ डांट लगाई है। बल्कि चलानी कार्रवाई भी की है।
भिलाई
पब्लिसिटी पाने के लिए इस तरह की बेहूदा हरकत करना कब बंद करेंगे लोग
सेक्टर 10 की सड़कों पर बाइक में बैठकर कपल रोमांस करता नज़र आया #viralvideo में बाइक का नंबर दिखाई दे रहा है
उम्मीद है @durgpolice जुर्माने के साथ रोमांस की क्लास ले ही लेगी#bhilai #trafficviolation pic.twitter.com/UX6JcRy7vq— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) August 18, 2025