ट्रैफिक रोककर सड़क पर काटा केक, की आतिशबाजी, मेयर को ने मांगी माफ़ी

ट्रैफिक रोककर सड़क पर काटा केक

ट्रैफिक रोककर सड़क पर काटा केक : छत्तीसगढ़ के रायपुर की सड़क पर जन्मदिन मनाना और इसके बाद तलवार या चाकू से केक काटने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. कई बार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन अगर कोई  नेता और वह भी सत्ताधारी पार्टी से हो तो कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें महापौर का बेटा बीच सड़क पर अपना जन्मदिन मनाते हुए केक काट रहा है और आतिशबाजी कर रहा है. बताया जा रहा है कि इसने ट्रैफिक रोककर सड़क पर केक काटा.

 

इसे भी पढ़े :-एलआईसी जीवन शांति योजना, जो देता है आजीवन पेंशन की गारंटी, जाने कुछ अहम जानकारी

 

ट्रैफिक रोककर सड़क पर काटा केक : ये वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर का बताया जा रहा है और ये युवक महापौर मीनल चौबे का बेटा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब इसपर कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @press98783 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

इसे भी पढ़े :-34 साल बाद पकड़ाया लुटेरे, 1990 में महिला से की थी चेन स्नेचिंग, 71 साल का आरोपी गिरफ्तार

 

इससे पहले कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर हो चुकी है कार्रवाई

ट्रैफिक रोककर सड़क पर काटा केक : बता दें की पिछले दिनों इसी शहर में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने सड़क पर केक काटा था. जिसके बाद नियमों के उल्लंघन को लेकर उनपर कार्रवाई की गई थी और कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई थी. लेकिन अब महापौर के बेटे ने ही बीच सड़क पर केक काटने की वजह से क्या प्रशासन इसपर भी कार्रवाई करेगा? ऐसा सवाल अब लोग उठा रहे है.

 

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर : सामाजिक व्हाट्सऐप से दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप, सरकारी नौकरी नाम पर 5 लाख की ठगी, नर्स पहुंची थाना

 

पिछले दिनों कानपुर की मेयर ने बेटे के साथ सड़क पर तलवार से काटा था केक

ट्रैफिक रोककर सड़क पर काटा केक : पिछले दिनों कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने बेटे के जन्मदिन पर बीच सड़क पर खुलेआम तलवार से केक काटा था. लेकिन उनपर किसी भी तरह की कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है. अब महापौर के बेटे का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है.

 

 

 

जांजगीर : पिकनिक मनाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Join WhatsApp

Join Now