Advertisement

खतरनाक बाइक स्टंट : लड़खड़ाई बाइक फिर हुई दुर्घटना, वीडियो को देख दहल गया दिल

इन दिनों बाजार में कई तरह की फास्ट और स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) आ गई हैं. जिन पर युवाओं को जोश के साथ ड्राइव (Driving) करते देखा जाता है. इस जोश के साथ कई बार उन पर स्टंट (Stunt Video) का भूत सवार हो जाता है. इसके कारण वह कई खतरनाक स्टंट को ट्राई करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में एक ऐसे ही खतरनाक स्टंट का वीडियो (Viral Video) सामने आया है.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक शख्स को सुपरफास्ट बाइक चलाते देखा जा रहा है. जिसे चलाते समय वह उस पर स्टंट की आजमाइश करते नजर आता है. इसी दौरान वह बाइक की स्पीड की तेजी से बढ़ाते हुए बाइक को पिछले पहिए पर चलाने के साथ ही अगले पहिए को हवा में सीधा खड़ा कर देता है.

बैलेंस बिगड़ने से स्टंट हुआ फेल

अक्सर देखा गया है कि जोश में होश खोने के कारण लोगों का स्टंट फेल हो जाता है. वीडियो में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. शख्स जैसे ही बाइक को सड़क पर 90 डिग्री तक खड़ी कर देता है. वैसे ही बाइक से शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह जमीन पर गिर जाता है. स्टंट के इस वीडियो को देख यूजर्स का दिल दहल गया है.

वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज

वहीं स्पीड ज्यादा होने के कारण बाइक को जमीन पर गिरते हुए काफी दूर तक जाते देखा जा सकता है. वहीं बाइक सवार को भी काफी चोट आती है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नमन राज नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 मिलियन व्यूज और 2 लाख 88 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.(Agency)