राजस्थान में एक बहू ने अपने जेठ की हत्या कर दी। दोनों तीन साल से रिलेशनशिप में थे। यह बाड़मेर जिले की घटना है। हैरानी की बात यह है कि बहू ने काफी दर्दनाक तरीके से अपने जेठ को मौत के घाट उतारा। आरोपी महिला ने पचास साल के जेठ का प्राइवेट पार्ट दबाकर खींच दिया। बहू के इस अटैक के बाद शख्स बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला के 12 बच्चे हैं। वो तीन साल से अपने जेठ के साथ लिव-इन में रह रही थी। बीती रात किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई हो गई। और दोनों मारपीट करने लगे। इसके बाद आरोपी महिला ने अपने जेठ का प्राइवेट पार्ट दबा दिया। प्राइवेट पार्ट पर हमले के बाद पचास साल के मलाराम जोगी बेहोश हो गए और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। आरोपी महिला की पहचान पवनी के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। अब तक यह सामने आया है कि मलाराम जोगी अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ पिछले तीन सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मालाराम और पवनी से चार बच्चे हैं। मृतक मलाराम की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। उनके पहले से आठ बच्चे हैं। बहू और जेठ में किस बात को लेकर लड़ाई हुई थी यह अभी तक सामने नहीं आ सका है। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
वहीं एक और मामले में कोटा में एक बंद कमरे से शख्स की लाश मिली है। यह गणेश कॉलोनी की घटना है। मृतक की पहचान नरेश तंवर (32) के रूप में हुई है। वह एक किराए के कमरे में अपनी लिव-इन पार्टनर के साथ रहता था। मृतक के कमरे से एक पत्थर बरामद किया गया है। पुलिस को यह शक है कि पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या की गई है। मृतक की लिव-इन पार्टनर फरार है। नरेश के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की लिव-इन पार्टनर ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

