जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम ढाबाडीह सरपंच की शादी में आए मेहमानों ने गलत फैसला करने का आरोप लगते हुए बेदम पिटाई कर दी| जिससे सरपंच लहूलुहान हो गया| घटना की शिकायत सरपंच ने पामगढ़ थाना में की है| पुलिस ने शिकायत के बाद धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है|
पुलिस से शिकायत के अनुसार ग्राम कोसीर (ढाबाडीह) सरपंच आशीष लहरे पिता भुलाऊराम लहरे उम्र 30 साल है | गाँव में उसके चाचा भरत लहरे की बेटी का शादी थी| जिसका दिनांक 03/02/2024 को देवतल्ला था देवतल्ला मे आये मेहमान लोग आपस मे झगड़ा विवाद हो रहे थे| तब सरपंच के चाचा भरत लहरे उसे बुलाने घर आये और बोले कि मेहमान लोग झगड़ा विवाद हो रहे है चलो समझा देना तब सरपंच भरत चाचा के घर गया और मेहमानो का झगड़ा विवाद को समझाते हुये शांत कराया| उसके बाद अपने घर वापस आ गया कुछ देर बाद समय करीब 08.30 बजे ग्राम हिर्री के तरूण खरे, रमेश खरे व अन्य लोग सरपंच के घर के पास आये और कहने लगे कि तुम झगड़ा विवाद का गलत फैसला किये हो तुम फैसला करने वाले कौन होते हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच किए | वे जान से मारने की धमकी देकर तरूण खरे बेल्ट से, रमेश खरे व अन्य लोग हाथ मुक्का से मारपीट किये है| जिससे सरपंच के माथा, सिर मे चोट लगकर खून निकला है दर्द हो रहा है। घटना को भुलाऊराम लहरे व तिलक लहरे देखे सुने व बीच बचाव किये है।