ढाई-ढाई साल का राग अलापने वाले सफल नहीं होंगे, आलाकमान के आदेश पर CM का पद छोड़ दूंगा : भूपेश बघेल

JJohar36garh News|दिल्ली दरबार में बैठकों के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस रायपुर लौट आए, लेकिन टीएस सिंहदेव अभी भी दिल्ली में ही रुके हुए हैं। उनके कल रायपुर आने की संभावना जताई जा रही है।

रायपुर लौटने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सोनिया-राहुल ने मुझ जैसे किसान को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. जब तक उनका आदेश है तब तक मैं इस पद पर हूं, जब कहेंगे हट जाऊंगा. ढाई-ढाई साल का राग अलापने वाले सफल नहीं होंगे|

 दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक हुई, पुनिया, केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हुई. राहुल के साथ विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में उनको अवगत कराया. सोनिया और राहुल ने मुझ जैसे किसान को सरकार की जिम्मेदारी सौंपी है.

बताया जा रहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11.15 बजे के करीब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे। बाद में टीएस सिंहदेव भी वेणुगोपाल से मिले। दोनों नेताओं की वेणुगोपाल से क्या बात हुई इसका अधिकृत ब्यौरा नहीं मिल पाया है। सिंहदेव अभी दिल्ली में ही रुके हुए हैं। उनके कल रायपुर आने की संभावना जताई जा रही है।

See also  डीजे संचालन पर नई पाबंदी: कबीरधाम एसपी ने संचालकों से की बैठक