Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिल्मों की तर्ज़ पर फिरौती मांगी गई, इसमें एक शिक्षक को 15 लाख नहीं देने पर पुरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है| शिक्षक ने इसकी शिकायत थाने में की है| पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की सुबह 11ः30 बजे की है। शैलेनद्र नगर निवासी पीड़ित शिक्षक का नाम राज गोपाल राव (55) है जो कि बुढ़ातालाब सप्रे शाला में शिक्षक के पद पर तैनात है। शिक्षक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी हैं कि बुधवार की सुबह 11ः30 बजे जब वो घर पर थे, उस दौरान हेलमेट पहने कोई अज्ञात दो पहिया वाहन से आया और घर के गेट पर उनकी पुत्री को एक लेटर देकर ”राव सर को दे देना” कह कर वहां से फरार हो गया।
पत्र में अज्ञात आरोपी द्वारा 15 लाख रूपये की मांग की गयी है, रूपए नहीं देने पर पूरे परिवार को ख़त्म और घर को उड़ाने की धमकी दी गयी है। जिसकी शिकायत शिक्षक ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी है। थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिक्षक की शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।