कुत्ते पर लोहे के पाइप से हमला, मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड्स को भी बेरहमी से पिटाई, विडियो वायरल

गाज़ियाबाद के आदित्य वर्ल्ड सिटी सोसाइटी में एक ‘हाई रैंकिंग ऑफिसर’ ने कुत्ते पर लोहे के पाइप से हमला किया! CCTV फुटेज में साफ नज़र आ रहा है कि यह शख्स कैसे बेहरमी से कुत्ते पर वार कर रहा है. जब गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने इसका विरोध किया, तो इस शख्स ने उनपर भी लोहे के पाइप से हमला कर दिया!

 


इसे भी पढ़े :-चंद्रशेखर ने दो सांसदों के साथ बनाई तिगड़ी, देखें इंडिया या एनडीए किसकी मुश्किलें बढ़ाएंगी ?


 

 

यह घटना शुक्रवार रात की है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि यह शख्स कुत्ते पर पाइप से वार कर रहा है और कुत्ता डर के मार भाग रहा है. जब गार्ड्स ने इस शख्स को रोका, तो उसने गार्ड्स पर भी हमला कर दिया और उनको भी पीटा. सोसाइटी के निवासियों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और उन्होंने इस शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है.

See also  मुस्लिम पुलिसवाले दाढ़ी रख सकते हैं, HC ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ एक्शन किया रद्द

 


इसे भी पढ़े :-भरी बस में महिला के साथ सेक्स करते पकड़े गए कंडक्टर, यात्रियों से हुई तीखी बहस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 


 

सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि यह शख्स अपनी ‘हाई रैंकिंग’ का नाजायज़ फ़ायदा उठा रहा था और अपने बर्ताव से लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था. सोसाइटी के निवासियों ने इस घटना का विरोध करने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फ़ैसला किया है.

 

 


इसे भी पढ़े :-महिला ने सो रहे अपने पति का काटा प्राइवेट पार्ट, देर रात घुमने से रोकने पर दिया घटना को अंजाम


 

See also  कृषक उत्पादकों के संगठनों को मंडी यार्ड में उपलब्ध करवाये जायेंगे प्लेटफॉर्म