मालिक की जान बचाने कोबरा सांप से भिड़ गया कुत्ता, फिर चली गई जान

0
2047

तमिलनाडु के पूर्वी तट पर स्थित तंजावुर शहर से नजदीक एक गांव में पालतू कुत्‍ते ने वफादारी की ऐसी मिसाल पेश की जिससे हर कोई दंग रह गया। यह कुत्‍ता अपने मालिक की जान बचाने के लिए एक कोबरा सांप से भिड़ गया। कुत्‍ते ने विषैले सांप को मार डाला। हालांकि, इस लड़ाई में वह अपनी जान गंवा बैठा।

यह घटना तंजावुर शहर के नजदीक वेनगरायनकुडिकाडू गांव की है। गांव के किसान नटराजन (50) शनिवार को अपने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन पर करीब पांच फुट लंबे कोबरा ने हमला कर दिया। कोबरा को हमला करता देख नटराजन का पालतू कुत्ता ‘पपी’ उन्‍हें बचाने के लिए सांप से भिड़ गया। अपने पालतू कुत्ते को सांप से लड़ता देखकर नटराजन लाठी लेने के लिए नजदीक स्थित अपने घर की ओर भागे।

नटराजन ने बताया कि जब तक वह सांप को खदेड़ने के लिए लाठी लेकर वापस लौटते तब तक उनके पालतू ‘पपी’ ने विषधर सर्प का काम तमाम कर डाला था। हालांकि, इस लड़ाई के दौरान उनका पालतू कुत्‍ता सर्पदंश का शिकार हो चुका था। सांप के काटे जाने के कारण जहर कुत्‍ते के शरीर में फैल गया जिससे उसकी भी मौत हो गई।

कोबरा से पालतू ‘पपी’ की लड़ाई की खबर जैसे ही गांव में फैली लोग कुत्ते को श्रद्धांजलि देने के लिए नटराजन के घर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस घटना से नटराजन भावुक थे। उन्‍होंने घर के नजदीक ही अपने प्‍यारे कुत्‍ते को दफनाया। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुत्‍ते को दफनाने से पहले उन्‍होंने उसे अपने सीने से लगाया। उस वक्‍त नटराजन की आंखों में आंसू थे।