Johar36garh (Web Desk)| डॉ अम्बेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा ने विश्व ज्ञान के प्रतीक, विश्व वंदनीय, भारतीय संविधान के निर्माता, बोधिसत्व, मुक्तिदाता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का करने का आग्रह किया है |
ज्ञात है कि पूरे विश्व कोरोना वायरस एक वैश्विक माहामारी (COVID-19) से लड़ रहा है, अतः विगत वर्षों कि भांति इस वर्ष एक साथ मिलकर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया जा सकता है। इसलिए संगठन के सदस्यों साथियों से आग्रह किया है कि अपने-अपने घरों में रहकर ही बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी कि जयंती मनाने कि आहृवान किया जाता है। जैसा आप जानते हैं कि पूरे भारत में 144 धारा लागू है तो इसका पालन करते हुए एवं सोशल डिसटेंसिग का पालन एक-एक मीटर कि दूरी बनाकर करें। साथ ही गरीब परिवारों को राशन समान वितरण कर, जरूरतमंद लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, गलब्स एवं साबुन इत्यादि जरूरत के समान वितरण करने की अपील की है। वही इसी दिन रात्रि 07:30 बजे सभी अपने-अपने घरों में, द्वार, दुकान प्रतिष्ठान पर या फिर घरों के छत पर मोमबत्ती या दीपक जलाकर समान रूप से समाहित करें।