Saturday, December 7, 2024
spot_img

अब प्रदेश में शराबियों की संख्या गिनेगी सरकार, शराबबंदी के लिए बनी समिति के अध्यक्ष ने बताया इसलिए संख्या जानना है जरूरी

रायपुर। शराबबंदी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार शराबियों के आंकड़े जुटाएगी। शराबबंदी को लेकर बनी सामान्य समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि शराबबंदी को लेकर उठाए जाने वाले कदम के पहले शराबियों की संख्या जानना जरूरी है। उन्होने कहा कि शराब दुकान में खपत के आधार पर शराबियों की संख्या तय की जाएगी, इस दौरान शराबियों की संख्या गिनते समय में किसी की निजता का हनन नहीं होगा।

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि शराब की लत छुड़ाने के उपायों में इंप्लीमेंट करने के लिए संख्या जानना जरूरी है।
इसमें किसी की निजी पहचान जाहिर नहीं होगी। सरकार द्वारा ऐसे उपायों पर विचार किया जा रहा है जिससे प्रदेश में शराब को नियंत्रित किया जा सके। सरकार ने शराबबंदी के लिए एक समिति बनाई है जो इस विषय में अध्ययन कर रही है।
बता दें कि प्रदेश में आज ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने शराबबंदी के लिए मांग करते हुए प्रदेश के सभी मंत्रियों को गांधी जी की जीवनी सौंपने जा रही है। जेसीसीजे चुनाव के बाद से ही प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही है। वहीं भाजपा भी सरकार को शराबबंदी के नाम पर हमेशा घेरती रही है। ऐसे में अब सरकार ने प्रदेश में शराबियों की संख्या जुटाने का निर्णय लिया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles