नशे में धुत्त पुलिस दरोगा ने महिला को मारी ठोकर, लोगों ने पकड़ा तो कहा कोई बात नहीं : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पुलिस दरोगा द्वारा नशे की हालत में महिला को गाड़ी से टक्कर मारने का मामला सामने आया है, जिसने लोगों में भारी आक्रोश फैला दिया है. घटना 26 अप्रैल की है, लेकिन इसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दरोगा की बेशर्मी और असंवेदनशीलता ने लोगों को झकझोर कर रख दिया.
घटना कल्याणपुर के गायत्री मंदिर के पास की है, जहां पूना सिंह नामक महिला फूल खरीद रही थीं, तभी एक गाड़ी गलत दिशा से आती है और पहले एक बाइक को टक्कर मारती है, फिर पूनम को रौंद देती है. महिला के पति बलराम सिंह, जो एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी का पैर टूट गया और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़े :-कार का किस आधार पर तय होता है इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम, जाने कैसे बचा सकते हैं पैसे
अगर लोग नहीं घेरते, तो भाग जाता दरोगा: पीड़िता
अस्पताल में भर्ती पूनम सिंह ने बताया, “मैं फुटपाथ पर खड़ी थी, तभी एक कार जो उल्टी दिशा से आ रही थी, पहले बाइक से टकराई और फिर मुझे कुचल दिया. अगर आसपास के लोग उसे नहीं घेरते, तो वह मुझे कुचल कर भाग जाता.”
नशे में धुत दरोगा का बेहूदा जवाब “तो क्या हो गया?”
नशे में धुत्त पुलिस दरोगा ने महिला को मारी ठोकर, लोगों ने पकड़ा तो कहा कोई बात नहीं : घटना के बाद का वीडियो एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया, जिसमें आरोपी दरोगा कमलेश कुमार को लोगों से घिरा देखा गया. जब उससे पूछा गया कि उसने महिला को क्यों टक्कर मारी, तो उसने बेहद असंवेदनशील तरीके से जवाब दिया, “तो क्या हुआ अगर वो घायल हो गई? मैं क्या करूं?” यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़े :- बीमार सास को अस्पताल में छोड़, सरपंच की पत्नी सिपाही के साथ फरार, अजमेर से किया बरामद
FIR दर्ज करवाने में मशक्कत
महिला के पति बलराम सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस शुरू में अपने ही साथी दरोगा को बचाने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने कहा, “नशे की हालत साफ दिखने के बावजूद पुलिस ने मेडिकल जांच नहीं करवाई. हमें अगले दिन एफआईआर दर्ज करवाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.”
सर्जरी के बाद अस्पताल में भर्ती, जांच जारी
घायल पूनम की सोमवार को एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई, जहां वह अभी भी भर्ती हैं. इस बीच, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि आरोपी दरोगा दक्षिण जोन के एक थाने में तैनात है. उन्होंने यह भी कहा कि “एफआईआर में नशे की बात दर्ज नहीं है और ना ही पीड़िता ने इस बारे में शिकायत की है, लेकिन मामले की जांच जारी है.”
इसे भी पढ़े :-एक्सप्रेसवे पर बाइक से स्टंटबाजी, एकाएक युवक का बिगड़ा बैलेंस, हिला देने वाला विडियो
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में भारी गुस्सा है. लोग मांग कर रहे हैं कि दरोगा को बर्खास्त किया जाए और सख्त कानूनी कार्रवाई हो. वायरल वीडियो के चलते अब पुलिस पर भी दबाव है कि वह निष्पक्ष जांच करे.
नशे में धुत कार चला रहे पुलिस वाले ने उल्टी साइड से आकर महिला को टक्कर मारी,जिससे उसका पैर टूट गया
लोगों ने मौके पर #पुलिस वाले को घेरा तो बोला ‘कोई बात नहीं’
महिला के पति का आरोप है की पुलिस से सहयोग नहीं मिला, आरोपी का मेडिकल तक नहीं कराया गया pic.twitter.com/Kwo2dHXuOY
— Simer Chawla (@Simerchawla20) April 29, 2025
दो खतरनाक जानवरों के बीच प्यार, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ क्षण, आप भी हो जाएँगे हैरान