होली के मौके पर राजस्थान पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां नशे में धुत पुलिस अधिकारी ने कॉन्स्टेबल के निजी अंग में पेट्रोल डाल दिया है। यह घटना जयपुर की है। घटना के बाद आनन-फानन में कॉन्स्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
फिलहाल कॉन्स्टेबल की हालत स्थिर है। यह मामला जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना शिप्रापथ की है। अहम बात यह है कि यह पुलिस स्टेशन नंबर-1 थाने का अवॉर्ड जीत चुका है।
जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धुत्त पुलिस अधिकारी सवाई, रोशन और छोटू होली खेल रहे थे। इसी दौरान 50 साल के चेतक ड्राइवर कॉन्स्टेबल किशन सिंह के निजी अंग में इन लोगों ने पेट्रोल की बोतल उड़ेल दी। इस घटना के बाद कॉन्स्टेबल ने वरिष्ठ अधिकारियों को आपबीती बताई।
कॉन्स्टेबल ने थाने के व्हाट्सएप ग्रुप में इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारे थाने में ऐसे लोग हैं जो पेट्रोल से होली खेलते हैं। यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, मैं 50 साल का हूं, मेरे निजी अंग में पेट्रोल डाला गया, इससे मेरे स्वाभिमान को चोट पहुंची है।