सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. हालांकि अभी जो वीडियो सामने आया है वो शायद आपको बिल्कुल हैरान कर देगा. वीडियो विवाह से जुड़ा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं. विवाह से जुड़ी रस्में पूरी की जा रही हैं. मगर इसी बीच ऐसी घटना घटी जिसका किसी को अंदाजा नहीं होगा. विवाह से जुड़ा यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. इस पर नेटिजन्स भी खूब रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं.
स्टेज पर चढ़ गया दुल्हन का आशिक
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और विवाह से जुड़ी रस्म पूरी की जा रही हैं. इसमें कैमरामैन विवाह की रिकॉर्डिंग कर रहा है और महिलाएं पारंपरिक गीत गुनगुना रही हैं. दुल्हन दूल्हे के ऊपर फूल डाल रही है. मगर अचानक दुल्हन का आशिक स्टेज पर आ धमका. अगले सेकंड उसने जो कुछ किया सभी के होश उड़ाकर रख दिए. दरअसल शख्स ने स्टेज पर आते ही तुरंत दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसने सभी को हिलाकर रख दिया.
दूल्हे के सामने भर दी मांग
वीडियो इंस्टाग्राम पर gieddee नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. साथ ही कैप्शन दिया गया- प्रेमिका ने प्रेमी से कहा कि मेरी शादी के बीच में आकर सिंदूर लगा देना. प्रेमी ने बिलकुल वैसा ही किया. लेकिन प्रेमिका ने ये नहीं बताया कि उसके बाद क्या करना है? सिंदूरकांड के बाद लड़की के घरवालों ने प्रेमी की पिटाई कर दी. लड़का अस्पताल में है, दोनों तरफ से थाने में शिकायत दी गई. हालांकि ये घटना कब और कहां घटी है इसके बारे में कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है
View this post on Instagram