आपकी सैलरी जितनी है अगर उतनी ही आपकी साइड इनकम हो तो क्या ही बात होगी। हम साइड इनकम तो कमाना चाहते हैं पर उसके लिए कोई निवेश नहीं करना चाहते हैं।
ऐसे में आज ऑनलाइन पैसे कमाने (Money Making Tips) के कई ऑप्शन मौजूद है। जिसमें आप बिना कोई निवेश के ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलांसिंग (Freelancing): आज कई कंपनियां फ्रीलांस जॉब का ऑफर करती हैं। इसके जरिये भी आप अतिरिक्त कमाई (Freelance Work For Home) कर सकते हैं। फ्रीलांस में आप कंटेंट राइटिंग (Content Writing Job), एडिटिंग, वेब डिज़ाइन और प्रोग्रामिंग जैसे कई काम कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग (Blogging): आज भी कई लोग ब्लॉगिंग के जरिये पैसे कमाते हैं। इसमें ब्लॉग लिखकर ट्रैफिक जेनरेट करना होता है। ट्रैफिक जेनरेट करने का मतलब होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पढ़ें। ब्लॉग पढ़ने वालों की संख्या जितनी ज्यादा होगी, उतनी ज्यादा इसमें इनकम होती है। आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते हैं।
यूट्यूब (You-Tube): ऑफिस जाते समय या फिर फ्री टाइम में अधिकतर लोग यू-ट्यूब में वीडियो देखना पसंद करते हैं। ऐसे में आप यू-ट्यूब पर अपने चैनल बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। आज भी कई लोग यू-ट्यूब के जरिये लाखों-करोड़ों रुपये कमाते हैं।
सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing): सोशल मीडिया भी पैसे कमाने का एक जरिया है। अगर आपके सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं तो आप उनके बीच प्रोडक्ट या फिर सर्विस का प्रमोशन कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के प्रमोशन करने वालों को इन्फ्लुएंसर (Influencer) भी कहा जाता है।
ऑनलाइन सर्वे (Online Survey): गूगल (Google) पर आप उन वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं जो ऑनलाइन सर्वे लेने के लिए पैसे देती हैं। आप फ्री टाइम में इस सर्वे में भाग लेकर एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं।
डेटा एंट्री (Data Entry): मार्केट में डेटा एंट्री जॉब की डिमांड काफी ज्यादा है। इसमें आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में डेटा की एंट्री करनी होती है।
ट्रांसक्रिप्शन (Transcription): हम कई हॉलीवुड मूवी या फिर दूसरी भाषा की किताब को हिंदी या कोई और भाषा में पढ़ना या सुनना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपको अनुवाद करना आता है तो आप ट्रांसक्रिप्शन भी कर सकते हैं। इसमें आपको भाषा का अनुवाद करना होता है। अगर टाइपिंग स्पीड और भाषा पर पकड़ अच्छी है तो आप कई कंपनियों के प्रोजेक्ट में काम भी कर सकते हैं।