एक ही चीज़ स्थायी है “परिवर्तन”, आलाकमान के निर्णय का इंतज़ार: टीएस सिंहदेव

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से रायपुर लौट गए हैं. एयरपोर्ट पर सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हाईकमान से हर बात हो गई है. निर्णय उनके पास सुरक्षित है. ज़ाहिर सी बात है ऐसे निर्णयों में थोड़ा समय लगता है. हाईकमान जो निर्णय लेना वह हम सबको मंजूर होगा. जीवन में कुछ स्थाई है, तो वह परिवर्तन है. उन्होंने कहा कि हम काम भी करेंगे और हाईकमान के निर्णय का इंतज़ार भी करेंगे.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं 28 दिन तक बाहर रहा. एक तारीख़ को त्रिपुरा गया था. बीच में रायपुर आया था, फिर दिल्ली जाना हुआ. राहुल गांधी से मिलने की संभावना थी. 24 तारीख़ को समय मिला था. इसके बाद पीएल पुनिया ने रोक दिया था. यही पूरा घटनाक्रम था. कई तरह की चर्चाएं थी. पूरे मन से हाईकमान से चर्चा हुई.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे की जानकारी है. निर्णय छत्तीसगढ़ आकर होगा या नहीं ये मैं नहीं कह सकता. विधायकों में भी कौतूहल रहा होगा कि सिंहदेव भी इतने दिनों से दिल्ली में हैं. हम भी दिल्ली चले, वहां के हवा पानी को देखे. हाईकमान का जो भी निर्णय होगा, उसे मानकर मैं भविष्य में भी काम करूँगा. साल दो साल की बात अब नहीं रह गई. मुझे लग रहा है कि निर्णय ज़रूर आएगा.

See also  Pamgarh : एग्जीबिशन में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर, सभी विषयों पर लगाई गई प्रदर्शनी, निरीक्षण पर पहुंचे पामगढ़ एसडीएम