युवक नग्न हालत में हथियार लेकर घुसा महिला के घर, करने लगा जबरदस्ती

युवक नग्न हालत में हथियार लेकर घुसा महिला के घर, करने लगा जबरदस्ती : छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक नग्न हालत में हथियार लेकर महिला के घर में घुस गया. जहां आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी की है.

 

इसे भी पढ़े :- फोन पे से हर दिन कमाएं 500 से 1000 तक, जाने कैसे

 

युवक नग्न हालत में हथियार लेकर घुसा महिला के घर, करने लगा जबरदस्ती : जानकारी के अनुसार, शहर के सिंचाई कॉलोनी में महिला को घर में अकेला पाकर युवक घर में जबरन घुस गया. इस दौरान आरोपी नग्न हालत में था. हथियार से हमले और जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला ने जोर-जोर से चीखने लगी, जिसे सुनकर घर पर मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे. घटना में युवक खुद के हथियार से घायल हो गया. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को  जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची.

 

इसे भी पढ़े :-6 वर्ष के मासूम ने दुकान से चुराई चाकलेट, बच्चे की भी बेरहमी से पिटाई, चार लोग हुए लहूलुहान

 

युवक नग्न हालत में हथियार लेकर घुसा महिला के घर, करने लगा जबरदस्ती : सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि आरोपी राकेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी घायल होने के कारण उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक डिमांड पर भेजा जाएगा.

 

कचरा डब्बा में मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस

Join WhatsApp

Join Now