जांजगीर में घर घुसकर युवक से मारपीट, राड बेल्ट, चाकु व टांगी दिखाकर दिया अश्लील गाली, दरवाजा को तोड़कर किया क्षतिग्रस्त

जांजगीर में घर घुसकर युवक से मारपीट

जांजगीर में घर घुसकर युवक से मारपीट : जांजगीर जिला में घर घुसकर राड बेल्ट, चाकु व टांगी दिखाकर अश्लील गाली देते हुए युवक से मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| आरोपी ने घर का दरवाज़ा तोड़कर घर के अंदर घुसा और जाते-जाते कार में भी तोड़फोड़ की थी| आरोपी के खिलाफ ना जांजगीर में अप.धारा 331 (6),296, 351 (2), 115 (2), 3 (5). बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

इसे भी पढ़े :-वेडिंग इंश्योरेंस, जाने इसके फायदे क्या हैं, क्यों जरुरी है ये, क्या -क्या कवर करता है ये

 

जांजगीर में घर घुसकर युवक से मारपीट : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी वरूण कहरा दिनांक 21.03.2025 को रात्रि 23:00 बजे परिवार सहित खाना खाकर घर में थे कि उसी समय यश अवस्थी उर्फ आशीष अपने अन्य साथियों के साथ मो.सा. मे घर के सामने राड बेल्ट, चाकु व टांगी लेकर आये और अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे और बाहर के दरवाजा को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिये और घर अंदर घुसकर मारपीट किया बीच बचाव करने उनके परिजन आए तो उनको भी मारपीट किये और जाते हुए कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किये है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में अप.धारा 331 (6),296, 351 (2), 115 (2), 3 (5). बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

इसे भी पढ़े :-प्रेमी के चक्कर में पति को काफी में दिया जहर, प्रेमी संग भागना चाहती थी पत्नी, जूझ रहा मौत से

 

जांजगीर में घर घुसकर युवक से मारपीट : प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना जांजगीर पुलिस द्वारा आरोपियों की लगातार पातासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान आरोपी यश अवस्थी उर्फ आशीष अवस्थी निवासी वार्ड नं. 08 जांजगीर को घटना के संबंध में पूछताछ किया गया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है मिलने पर विधिवत शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर Asi रामप्रसाद बघेल एवम आरक्षक दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

 

दलित युवती की गैंगरेप के बाद के बाद हत्या, लोग सड़क पर उतरे लोग, भीड़ को तितर-बितर करने लाठीचार्ज

Join WhatsApp

Join Now