दलित युवती की गैंगरेप के बाद के बाद हत्या : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दलित युवती की रेप के बाद मौत को लेकर बवाल हो गया है। परिजनों ने गैंगरेप के बाद के बाद हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद शुक्रवार को रानीगंज के दुर्गागंज बाजार में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद ग्रामीण और ज्यादा उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान सीओ रानीगंज समेत 11 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
इसे भी पढ़े :-वाहन से दुर्घटना हो जाए तो क्या करें, जाने क्या कहता है कानून
दलित युवती की गैंगरेप के बाद के बाद हत्या : 22 वर्षीय दलित युवती घर के पास एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई। थाना क्षेत्र रानी गंज के अधारगंज गांव की रहने वाली युवती की मां ने बताया है कि उसकी बेटी घर से कुछ दूर पर स्थित एक निजी अस्पताल में काम करती थी। बेटी कल गुरुवार की शाम ड्यूटी पर गयी थी। आधी रात में अस्पताल से उसको सूचना दीं गयी कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है उसे इलाज के लिये दूसरे अस्पताल में ले जाना है। जब वह अस्पताल पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़े :- प्रेमी के चक्कर में पति को काफी में दिया जहर, प्रेमी संग भागना चाहती थी पत्नी, जूझ रहा मौत से
दलित युवती की गैंगरेप के बाद के बाद हत्या : परिजन मृत बेटी के शव को घर ले आये तो देखा कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसके अंडर गारमेंट फ़टे हुये थे। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बाजार में प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर अस्पताल के संचालक डाक्टर समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन और जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उन्होंने बताया है कि घटना के प्रत्येक पहलुओं की गहनता से जांच करके कठोर कार्रवाई की जायगी।
इसे भी पढ़े :-झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें करने लगे प्रेमी प्रेमिका, गाँववालों ने पकड़कर की पिटाई, मंदिर में ले जाकर करा दी शादी
दलित युवती की गैंगरेप के बाद के बाद हत्या : गुरुवार रात 11 बजे कोमल नाम की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों को अस्पताल से फोन कर बुलाया गया, लेकिन जब मां हीरावती वहां पहुंचीं, तो कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. कुछ देर बाद एंबुलेंस से शव गांव भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने एंबुलेंस को रोक लिया. जब परिजनों ने शव देखा, तो उस पर चोटों के कई निशान थे और कपड़े भी फटे हुए थे, जिससे संदेह गहरा गया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर अमित पांडेय, कर्मचारी सुनील कुमार, विद्यासागर, शहबाज और दाई गनोर्मा देवी पर साजिश के तहत सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया.
प्रतापगढ़ में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों में इस बिटिया के खोने से आक्रोश व्याप्त है।
प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है और सत्ताभोगी बाबा समेत उनके… pic.twitter.com/88uNQET6wi
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 28, 2025