झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें करने लगे प्रेमी प्रेमिका, गाँववालों ने पकड़कर की पिटाई, मंदिर में ले जाकर करा दी शादी

झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें करने लगे प्रेमी प्रेमिका : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनोखी शादी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रेमी प्रेमिका मेले में झूले पर बैठ आशिकी फरमा रहे थे. गांव वालों को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई. उन्होंने फिर दोनों की शादी करवा दी. लेकिन उससे पहले प्रेमी की जमकर पिटाई भी की.

 

 

इसे भी पढ़े :-स्टैंड अप इंडिया, व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड रुपए तक का लोन, जाने कैसे करें आवेदन

 

झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें करने लगे प्रेमी प्रेमिका :कई बार प्यार में डूबे कपल्स ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. यहां एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर मेला देखने पहुंचा. दोनों झूले पर बैठे और एक दूसरे को किस (चूमने) करने लगे. यही नहीं, दोनों काफी देर तक अश्लील हरकतें भी करते रहे. जैसे ही लोगों ने उन्हें ऐसा करते देखा तो तुरंत झूला रुकवा दिया.

 

इसे भी पढ़े :-चार मासूम बच्चों की गला रेतकर की निर्मम हत्या, वारदात के बाद पिता ने भी खुद को लगा ली फांसी, गांव में मचा कोहराम

झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें करने लगे प्रेमी प्रेमिका :झूला रुकवाते ही लोगों ने प्रेमी की क्लास लगा दी. उसे खूब पीटा. फिर लड़का-लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी दी. जैसे ही लड़का-लड़की के परिजन वहां आए उन्होंने भी दोनों को खूब डांटा. इसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि दोनों की शादी करवा देनी चाहिए. तभी इन्हें सबक मिलेगा. इसके बाद ग्रामीण उन्हें मंदिर ले जाकर दोनों की शादी करवा दी.

 

 

इसे भी पढ़े :-युवती से शादी का झांसा देकर बनाए यौन संबंध, अब कर रहा इंकार, डीएसपी रैंक के अधिकारी पर आरोप

 

 

झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें करने लगे प्रेमी प्रेमिका :मामला जजुआर पंचायत के उफरौली गांव का है. गांव वालों के मुताबिक, युवक विजय कुमार और लड़की रंगीली कुमारी के बीच करीब आठ महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रंगीली के बुलाने पर विजय मेले में आया. उफरौली गांव मे झंडा मेला लगा हुआ है. दोनों मेले में झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें कर रहे थे. यह हरकतें ग्रामीणों को पसंद नहीं आई. झूला रुकवाया गया. फिर जैसे ही दोनों उससे उतरे, गांव वालों ने प्रेमी की पिटाई.

 

इसे भी पढ़े :-मौलाना ने बताया कैसे कम आएगा बिजली बिल, तरीका जानकर बिजली विभाग भी रह गया दंग

झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें करने लगे प्रेमी प्रेमिका :उसके बाद घर का पता पूछकर परिवार वालों को पूरी बात बताई. दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे. फिर दोनों परिवारों की सहमति से उनकी शादी करवा दी गई. बताया जा रहा है कि रंगीली कुमारी के पिता का देहांत हो चुका है और वह काफी गरीब परिवार से आती है. रंगीली चार बहनों में सबसे छोटी है. वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. कॉलेज जाने के दौरान दोनो में दोस्ती हुई फिर फोन पर बाते होने लगी..प्यार परवान पर चढ़ गया और फोन पर बात कर मेला घूमने का प्लान बना. रंगीली ने प्रेमी को झंडा मेला में बुला लिया. फिलहाल इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. बेशक ये शादी गांव वालों ने इस तरह करवाई. लेकिन प्रेमी-प्रेमिका दोनों ही इस शादी से बेहद खुश हैं.

 

 

गाय भी कर रहे हैं हाई टेक्नोलॉजी का उपयोग, देखकर आप भी हो जाएँगे हैरान

Join WhatsApp

Join Now