सिस्टम से तंग आकर किसान चढ़ा बिजली के टॉवर पर : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक किसान सरकारी सिस्टम से तंग आकर बिजली के टॉवर पर चढ़ गया। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और इस दौरान किसान ने आपबीती बताई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसान को सुरक्षित नीचे उतारा।
इसे भी पढ़े :- हर परिवार को चिकित्सा के लिए सरकार दे रही हैं 30 हजार रुपये , यहाँ जाने पूरी जानकारी
सिस्टम से तंग आकर किसान चढ़ा बिजली के टॉवर पर : यह पूरा मामला जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के मौढा गांव का है। जहां एक किसान सरकारी सिस्टम से तंग आकर बिजली के टॉवर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने लगा। किसान प्रमोद, जो हाथवंत ब्लॉक के गड़ौरा गांव का निवासी है, अपने नाम की गलतियों को सुधारने के लिए आठ साल से तहसील के चक्कर काट रहा था, लेकिन अब तक उसे कोई समाधान नहीं मिला।
इसे भी पढ़े :-सरपंच पद का शपथ ग्रहण के बाद दुकान में लगाई आग, सरपंच के भतीजे की थी दुकान
सिस्टम से तंग आकर किसान चढ़ा बिजली के टॉवर पर : प्रमोद के मुताबिक, खतौनी में उसका नाम गलत तरीके से दर्ज किया गया है, और इस सुधार को लेकर वह लगातार अधिकारियों के पास जाता रहा है, लेकिन उसके प्रयास अब तक बेकार साबित हुए हैं। जिससे परेशान किसान ने आखिरकार बिजली के टॉवर पर चढ़ने का कदम उठाया।
इसे भी पढ़े :-समूह लोन का पैसा लेने आया एजेंट, महिला ने की ऐसी हरकत, पसीने छूटे एजेंटों के, देखें विडियो
सिस्टम से तंग आकर किसान चढ़ा बिजली के टॉवर पर : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद को समझा-बुझाकर टॉवर से नीचे उतारा और उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने उसके साथ संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे सुरक्षित नीचे उतारा। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, और सरकारी सिस्टम की जटिलताओं के कारण उन्हें परेशान होना पड़ता है।
#फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में भारत टोकीज के सामने एक युवक तहसील प्रशासन से परेशान होकर विद्युत पोल पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई प्रयासों के बाद फोन पर समझाकर युवक को पोल से नीचे उतार लिया। युवक ने बताया कि पिछले आठ साल से उसके… pic.twitter.com/nnPdxeykHi
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 4, 2025
भारतीय टीम के सामने 265 रनों का टारगेट, ऑस्ट्रेलिया 264 आल आउट, देखें लाइव स्कोर