समूह लोन का पैसा लेने आया एजेंट, महिला ने की ऐसी हरकत, पसीने छूटे एजेंटों के, देखें विडियो

महिला ने की ऐसी हरकत

महिला ने की ऐसी हरकत : एक अजीबोगरीब घटना तब सामने आई जब लोन कलेक्शन एजेंट एक महिला के घर उसकी मासिक किस्त वसूलने पहुंचा. समूह ऋण लेने वाली महिला ने इस तरह से प्रतिक्रिया की कि सभी लोग दंग रह गए. जैसे ही उसने एजेंट को देखा, उसकी आंखें अस्वाभाविक रूप से चौड़ी हो गईं और वह एक पल के लिए जम गई.

 

इसे भी पढ़े :-स्त्री शक्ति योजना, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन

 

महिला ने की ऐसी हरकत : प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वह सदमे में अपनी आंखें बाहर निकालने लगी और फिर अचानक घूमने लगी और जमीन पर गिर गई. यह नाटकीय प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर दर्शक आश्चर्यचकित रह गए. पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़े और अप्रत्याशित घटनाक्रम से चौंके कलेक्शन एजेंट ने ऋण प्रदाता को सूचित किया. यह स्पष्ट नहीं है कि महिला तनाव या किसी मेडिकल स्थिति के कारण बेहोश हुई थी. अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं और आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.

 

 

पति का लुक नहीं आया पसंद, पत्नी ने मार-मार कर पति का सुजाया मुंह, पुलिस से इंसाफ की लगाई गुहार

Join WhatsApp

Join Now