जांजगीर जनदर्शन : किसान को नहीं मिल रही सम्मान निधि, कलेक्टर ने दिए निराकरण के निर्देश

0
135
किसान को नहीं मिल रही सम्मान निधि

किसान को नहीं मिल रही सम्मान निधि : जांजगीर-चांपा  कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

 

इसे भी पढ़े :-अब आधार कार्ड की जरूरत नहीं, सिर्फ फेस ऑथेंटिकेशन से होगा काम

किसान को नहीं मिल रही सम्मान निधि : आज जनदर्शन में तहसील अकलतरा कि ग्राम हरदी निवासी श्री राम गोपाल साहू द्वारा राशन कार्ड बनवाने, ग्राम पंचायत परसाही (बाना) निवासी श्री अरविंद द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, तहसील पामगढ़ के ग्राम पंचायत चंडीपारा (ऊरैहा) के निवासी उमा सोनवानी द्वारा बी 1 खसरा में नक्शा दर्ज करने, श्री भूपेन्द्र रोहिदास द्वारा सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप लगावाने, तहसील सारागांव के ग्राम चोरिया निवासी श्रीमती ललिता बाई देवांगन द्वारा मितानिन प्रोत्साहन राशि दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायत पिसौद निवासी श्री पतराम साहू द्वारा मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री छिकारा ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

 

छत्तीसगढ़ का बजट 2025, देखें किस जिले को क्या मिला