जांजगीर जिला के पामगढ़ विधानसभा के अंतिम छोर में बसे गाम पंचायत केरा में किसान समारोह का आयोजन किया गया| इस समारोह में किसानों के अलावा जिला के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए| इस मौके पर कांग्रेसी नेता राजेश भारद्वाज भी शामिल हुए| राजेश ने मौके उपस्थित सभी किसानों से मुलाकात की और अपनी बातों को साँझा किया| समारोह शनिवार को मंगल भवन महामाया मंदिर रोड केरा में रखा गया था|


