ससुर और बहू खेत में बना रहे थे संबंध, तभी आ धमका पति, गुस्से में डंडी से जमकर की पिटाई, पिता की मौत, पत्नी गंभीर

0
24

ससुर और बहू खेत में बना रहे थे संबंध, तभी आ धमका पति, गुस्से में डंडी से जमकर की पिटाई, पिता की मौत, पत्नी गंभीर  : छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने ही पिता और पत्नी की डंडी से जमकर पिटाई कर डाली. घटना में पिता की मौत हो गई है. वहीं पत्नी की हालत गंभीर है. उसे रायपुर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस इस मामले में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

इसे भी पढ़े :-OYO के होटलों में अविवाहित जोड़ों के रुकने पर लगी रोक, नई गाइडलाइन जारी

मामसा खड़गांव थाना क्षेत्र के कट्टपार गांव का है. यहां ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध थे. जब बेटे ने दोनों को रंगेहाथों संबंध बनाते पकड़ लिया तो उसका गुस्सा सातवें आसमान तक जा पहुंचा. बस फिर क्या था. उसने पिता और बीवी की डंडे से पिटाई शुरू कर दी. दोनों चीखते रहे, चिल्लाते रहे. लेकिन वो उन्हें पीटता रहा. जिसके कारण पिता की मौत हो गई. पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस इस मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

इसे भी पढ़े :-किसान ने खाया ज़हर, गंभीर हालत में भर्ती, कलेक्टर ने दिए जाँच के निर्देश

 

खड़गांव टीआई संजय यादव ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि कट्टापार में एक ग्रामीण की हत्या हुई है. पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. यहां पर जंगल जाने वाली सड़क पर परदेशी राम नुरेटी की लाश खून से लथपथ हालत में मिली. जांच में पता चला कि परदेशी राम की हत्या पुत्र अरुण कुमार नुरेटी ने की है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. अरुण ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध था.

 

इसे भी पढ़े :-विवाहिता ने मायके में लगाई फांसी, ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप, जाँच में जुटी पुलिस

 

खेत पर दोनों आपत्तिजनक हालत में देखा

आरोपी गांव के पास स्थित दुलकी माइंस में काम करता है. रविवार को वह काम करने माइंस गया था. शाम को घर लौटा तो उसकी पत्नी मेहरो बाई घर पर नहीं थी, खेत तरफ गई थी. आरोपी स्वयं खाना बनाया और बच्चों को खिलाया. खुद भी खाना खा लिया और उसके बाद पत्नी मेहरो बाई और पिता परदेशी राम नुरेटी को ढूंढने खेत की तरफ गया. वहां वह अपने पिता और पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर क्रोधित हो गया.

 

इसे भी पढ़े :-चलती ट्रेन के सामने गिरा युवक, दो हिस्सों में बंट गया शारीर, नहीं हुई मृतक की पहचान

 

लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया

हाथ में रखे लाठी से दोनों पर तबाड़तोड़ हमला किया. मारपीट से पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी मेहरो बाई गंभीर रूप से घायल है. मेहरो बाई को रायपुर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस आरोपी को धारा 103(1), 115(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर, 1 युवक की मौके पर ही मौत, 3 गंभीर रूप से घायल