जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर कार और बाइक में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ग्राम पंचायत मदनपुर के पास की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि कार चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही दोनों वाहन को जप्त कर लिया है।
इसे भी पढ़े :-सिबिल स्कोर सुधारने का सुंदर तरीका, 30 दिनों सुधर सकता हैं आपका स्कोर, जाने कैसे
मिली जानकारी के अनुसार घटना बिलासपुर मार्ग पर स्थित मदनपुर में आज दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास की है। ग्राम पंचायत भैसों निवासी यश कश्यप पिता बद्री कश्यप उम्र 40 वर्ष अपनी 3 वर्षीय पुत्री के साथ पामगढ़ आया हुआ था। काम निपटा कर वे वापस गांव की ओर जा रहे थे। वे मदनपुर के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही वैगन आर कार ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया| दोनों को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया| जहां पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है।