फ्लिपकार्ट पामगढ़ में डिलीवरी बॉय की आवश्यकता, वेतन 20 हजार

0
164

फ्लिपकार्ट पामगढ़ में डिलीवरी बॉय की आवश्यकता, वेतन 20 हजार : जांजगीर जिला के पामगढ़ में संचालित ऑफिस में डिलीवरी बॉय की आवश्यकता है। ई-कार्ट पामगढ़ के प्रमुख मंजीत पाटले ने बताया कि फ्लिपकार्ट द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किए गए सामान की डिलीवरी क्षेत्र में करनी है इसके लिए युवक-युक्तियों की आवश्यकता है। समय सुबह 8:00 बजे से पार्सल की डिलीवरी तक है। उन्होंने बताया कि डिलीवरी कर आसानी से कोई भी महीने में 15 से 20 हजार कमा सकता है। वेतन का भुगतान डिलीवरी के अनुसार 15-15 दिन में किया जाएगा। डिलीवरी के लिए वाहन और मोबाइल अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि डिलीवरी का क्षेत्र पिन कोड नंबर 495554 और 495553 के सभी क्षेत्रों में की जाएंगी।

इच्छुक उम्मीदवार सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जांजगीर रोड स्थित आस्था लेडीज़ ब्यूटी पार्लर के नीचे ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। 9685810405