राजनांदगांव जिले के सरकारी स्कूल में पदस्थ महिला हेडमास्टर से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी शिक्षक विष्णु शर्मा उसी गांव में मिडिल स्कूल में पढ़ाता है। तुमड़ीबोड़ थाने में 30 जनवरी को FIR दर्ज किया गया। जिसके बाद से आरोपी शिक्षक फरार है। वहीं शिक्षा विभाग ने शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
इसे भी पढ़े :-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, 10 से बढ़कर हुआ 20 लाख, कम ब्याज प्रोसेसिंग फीस फ्री
महिला हेडमास्टर ने बताया कि 3 साल पहले उनकी हेडमास्टर के पद पर पोस्टिंग हुई थी। इसके बाद से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। आरोपी टीचर की नीयत मेरे प्रति ठीक नहीं रही है। विदाई कार्यक्रम में भी मेरे हाथ को बुरी तरह टच किया गया। इसकी शिकायत उन्होंने प्रिंसिपल मैडम और उच्च अधिकारियों से की थी। लेकिन शिकायत को नजरअंदाज किया गया।
इसे भी पढ़े :-भेड़ पालन, बंपर मुनाफा वाला बिजनेस, जो कर देगा आपको मालामाल, खर्च भी कम
इसके बाद लगा आगे ऐसी हरकत नहीं होगी। लेकिन 25 सितंबर 2025 को शिक्षक चंदा मांगने आए थे। इस दौरान उन्होंने मेरे हाथ पकड़ा और कमर पर हाथ रखा। विरोध करने पर बदनाम करने और जॉब छुड़वा देने की धमकी दी। उसके बाद से वे मेरे पीछा करने लगे।
शख्स के ऊपर से गुजर गई पूरी मालगाड़ी, नशे में सोता रहा युवक, देखकर यात्रियों के भी रोंगटे खड़े