एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या, आरोपी महिला ने कहा कि अगर जरूरत पड़े, तो वो चार और लोगों को मार सकती है

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या के मामले ने सबको चौंका दिया है। राखी पूर्णिमा पूजा के बीच परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आकर पल्लवी घोष नामक महिला ने अपनी सास मिनाती घोष (55), जेठ देवाशीष घोष (36),जेठानी रेखा घोष (30) और इस कपल की बेटी यानी अपनी भतीजी तियाशा घोष (13) की कटारी घोंप-घोंपकर जान ले ली। सिटी पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी महिला पल्लवी घोष को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को बुधवार देर रात अंजाम दिया गया था। उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस बर्बर हत्याकांड में पल्लवी घोष का पति देवराज भी शामिल था। वो अभी फरार है

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि देवराज और उसके बड़े भाई मृतक देवाशीष के बीच प्रॉपर्टी के लेकर विवाद चला आ रहा था। यह परिवार हावड़ा थाना क्षेत्र के एमसी घोष लेन में रहता है। पल्लवी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाई थी। इस हमले के दौरान पल्लवी भी घायल हुई। पुलिस के अनुसार उसके सिर से भी खून बह रहा था। पल्लवी ने पूछताछ में यह भी कहा कि जब उसे गुस्सा आता है, तो पुलिस भी उसके सामने होती, तब भी वो नहीं डरती। आरोपी महिला ने कहा कि अगर जरूरत पड़े, तो वो चार और लोगों को मार सकती है। पल्लवी का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान उसका जेठ उसे छेड़ता था।

See also  जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सिरसा का रहने वाले जीवन सिंह शहीद, पिता बोले- मुझे गर्व है

बुधवार शाम को परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके बाद देवराज और पल्लवी घोष ने धारदार हथियार उठाकर इनके कमरे में प्रवेश किया। फिर चारों पर टूट पड़े। उस समय मां बाहर थी। चीख-पुकार सुनकर वो दौड़ती हुई आईं। पल्लवी ने उस पर भी हमला कर दिया। हालांकि पड़ोसियों ने पल्लवी को पकड़ लिया, लेकिन देवराज भाग निकला। सूचना मिलने पर हावड़ा सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया।

Four people of the same family brutally murdered, the accused woman said that if needed, she can kill four more people