सहेली ने बेहोश कर बनाया अपत्तिजनक वीडियो, फिर 20 लाख की मांग

हिसार जिले के एक गांव की एक युवती को उसकी सहेली ने पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और होटल में ले जाकर किसी लड़के के साथ उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली।

पीड़िता का आरोप कि उसकी सहेली ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार गलत काम करवाया और उसके घर पर आकर गाली-गलौच कर 20 लाख की मांग की। आरोपित युवती ने पीड़िता को धमकी भी दी कि 20 लाख नहीं दिए तो उसके वीडियो को वायरल कर देगी।

मामले में पीड़िता की शिकायत पर आजाद नगर थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके घर दीपिका नाम की युवती का आना जाना था। इसलिए दीपिका पर वह पूरा भरोसा करती थी। एक दिन दीपिका ने उसे अकेले घर पर बुलाया और उसे नशीला पदार्थ पानी में मिलाकर पिला दिया और जब उसे होश आया तो वह एक होटल के कमरे में थी और उसके साथ वहां एक लड़का था। इस बात के लिए उसने दीपिका को पूछा तो दीपिका ने धमकी दी कि उसने होटल में एक लड़के के साथ उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली है।

See also  राजस्थान-जयपुर में मीणा की रिहाई को लेकर निकलीं रैलियां, भगत सिंह से तुलना का पोस्टर हो रहा ट्रेंड

वीडियो बारे किसी को बताया तो इसे वायरल कर देगी। इस कारण वह डर गई और इस बारे उसने किसी को नहीं बताया। आरोप है दीपिका ने इस वीडियो के बल पर पीड़िता को एक साल तक कभी अपने घर तो कभी कहीं और बुलाया और उसका दुष्कर्म करवाया। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी हो गई। शादी के बाद भी उसके पास दीपिका काल करती रही। लेकिन शादी के बाद दीपिका ने उससे सोने के आभूषण मांगने शुरु कर दिए।

दीपिका ने वीडियो की बात उसके परिवार को भी बता दी। उसके परिवार वाले भी इज्जत जाने के डर से सोने के आभूषण दीपिका को देते रहे।दीपिका ने सोना गिरवी रख दिया और पैसे लेकर चली गई। इसके बाद दीपिका का काल नही आया। लेकिन अब दोबारा दीपिका उसके पिता के घर पर गई और उपरोक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे। उसके पिता ने दीपिका को ऐसा न करने की गुहार लगाई। लेकिन वह नहीं मानी।

See also  वेलेंटाइन डे पर प्रेमी की घरवालों ने जमकर की पिटाई, जख्मी होने के बाद दोनों की कराई शादी

18 जून को दीपिका अपने भाई सोनू ओर कुली के साथ उसके घर आई और गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की। उसके भाइयों ने धमकी दी कि वह एक मंत्री का ड्राइवर है। साथ ही धमकी दी कि 20 लाख नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुुरु कर दी है।