Pamgarh:गड्ढ़ापुर को पटवाने विधायक बैठी सड़क पर, पखवाड़े भर में काम पूरा करने का मिला आश्वासन, काम पूरा नहीं होने पर होगा जन आंदोलन

JJohar36garh News|पामगढ़ के गड्ढ़ापुर को पटवाने के लिए विधायक इंदु बंजारे बीएसपी कार्यकताओं के साथ सड़क पर बैठ गई, जिससे घंटों सड़क जाम रहा| दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही | जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा| प्रशासन द्वारा 15 दिनों में सभी कार्यो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया| जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ| विधायक ने 15 दिनों में काम पूरा नहीं होने पर जनआंदोलन करने की चेतावनी दी|

पामगढ़ के हृदयस्थली डॉ अम्बेडकर चौक में आज 11 बजे से ही बीएसपी के कार्यकर्त्ता धरना स्थल पर पहुंचने का दौर शुरू हो चूका था| पुरा क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल गया था | दोपहर 12 बजे कार्यकर्ताओं ने तीनों दिशाओं की सड़क जाम कर बिलासपुर जाने वाली मुख्य मार्ग में बैठ गए| कुछ देर बाद विधायक मौके पर पहुंची और वह भी कार्यकर्ताओं के बीच सड़क पर बैठ गए| इधर विधायक को सड़क पर बैठा देख प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया| प्रशासन की तरफ से मौके पर पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया मौजूद थे| उन्होंने ने विधायक को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मानी जब 15 के भीतर सभी मांगों को पूरा करने लिखित आश्वासन दिया गया तब चक्काजाम समाप्त किया गया|

See also  पकरिया ने बाबा की जयंती पर होगा प्रतिभाओं का सम्मान

आपको बता दे की डोंगाकोहरौद की सड़क समस्या काफी गंभीर होती जा रही है, आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार होते जा रहे हैं| ग्रामीणों द्वारा कई बार इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया, इसके बावजूद इस समस्या का निराकरण नहीं हो रहा था| 2017-18 में उनकी जमीन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा 17 करोड़ 40 लाख रूपये के करीब है जो कि अब तक नही दिया गया है। मुआवजा पाने के लिए ग्रामीण छत्तीसगढ़ रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के दर्जनों चक्कर काट चुके हैं वहीं स्थानीय प्रशासन भी उनकी मांगों पर ध्यान नही दे रही है| सभी समस्याओं को लेकर विधायक सड़क पर बैठी थी|