गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 4 मई से होगा ऑनलाइन आवेदन

Johar36garh (Web Desk)| गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की सूचना जारी कर दी गई है । केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 4 मई से प्रारंभ होगी इस आशय का निर्णय विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रोफेशर अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित विद्या परिषद की स्थाई समिति की बैठक 23 अप्रेल 2020 में लिया गया ।

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है । यंहा छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा देश के अन्य राज्यो के छात्र – छात्रएं अध्ययन का सपना देखते है । और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा उन्हें यंहा अध्ययन स्वर्णिम अवसर प्रदान करती है । शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में 25 विषयो के 54 स्नातक व स्नातकोत्तर पर पाठ्यक्रम की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।

ए.शैक्षणिक सत्र 2020-21 की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रम नयमानुसार है – बी.काम(ऑनर्स) बी.इस.डब्ल्यू , बी.ए.(ऑनर्स) अंग्रेजी, हिंदी, पत्रकारिता , अर्थशास्त्र , इतिहास, राजनीति विज्ञान, बी .एससी (ऑनर्स) मानव विज्ञान , जैव प्रौद्योगिकी, वनस्पति शास्त्र , फोरेंसिक साइंस , रसायन शास्त्र , कंप्यूटर विज्ञान , प्राणी शास्त्र, गणित , भौतिकी शास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक , ग्रामीण प्रौद्योगिकी ।

पंचवर्षीय एकीकृत- बी. एल एल बी, बी.कॉम एलएल बी, बी . फॉर्म, बी.एससी, बी एड स्पेसल एजुकेशन ( लर्निंग डिसएबिलिटी) बी एड स्पेसल एजुकेशन( हियरिंग इम्पेयर्ड)

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम – एमएससी – वनस्पति विज्ञान , रसायन शास्त्र, जैव प्रौद्योगिकी, फोरेंसिक साइंस , कंप्यूटर विज्ञान, ग्रामीड प्रौद्योगिकी , वानिकी , भौतिक शास्त्र, एमए- अर्थशास्त्र , राजनीति विज्ञान, हिन्दी , अंग्रेजी, इतिहास, पत्रकारिता एवं जन संचार ।

एमएड -एमपीएड , एमएसडब्ल्यू, एमसीए , मानवविज्ञान में एमए/एमएससी, एमलिब आईसीसी ।

एमकॉम, डिप्लोमा पाठ्यक्रम-फॉरमेसी में डिप्लोमा , पीजीडीसी, सी सीसीएल ।

प्रवेश प्रक्रिया ,पात्रता , सीटो की संख्या, आरक्षण नीति, शुल्क,छात्रवित्ति ,प्रवेश परीक्षा तिथि व समय ,परीक्षा केंद्र एवं आवेदन कैसे करे कि जानकारी के लिए कृपया विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ggu.ac.in. में उपलब्ध है ।

किसी प्रकार की समस्या आने पर छात्र प्रतिनिधियो ने अपना नंबर सर्वजनिक किया है , छात्रों की हर संभव मदत के लिए संपर्क कर सकते है
छात्र प्रतिनिधि संदीप लहरे -8720007939, दीपेश साहू – 8770208740,
संदीप कुमार – 9340326764 , निखिल यादव – 7987280886

Join WhatsApp

Join Now