Saturday, November 23, 2024
spot_img

गुजरात : एक सप्ताह में 47% बढ़े पॉजिटव केस, कोविड-19 मरीजों की संख्या 7400 के पार

Johar36garh (Web Desk)| गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते एक सप्ताह में पॉजिटिव केस में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। राज्य में बीते दो मई तक कुल 5054 कोरोना मरीज थे। वहीं, आठ मई को इसकी संख्या बढ़कर 7403 हो गई है। साथ ही साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या में 71.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसकी संख्या 236 से बढ़कर 449 हो गई है।

आज की बात करें तो गुजरात में 390 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा महामारी से 24 लोगों की मौत की भी खबर है। गुजरात के कुल पॉजिटिव केस का 88.8 प्रतिशत सिर्फ तीन जिलों से है। अहमदाबाद में अभी तक 5260, सूरत में 824 और वड़ोदरा में 465 कोरोना मरीज की पहचान हुई है।

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया कि राज्य में अभी तक एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। यह टेस्ट हम पूलिंग विधि के माध्यम से कर रहे हैं। एक से अधिक नमूनों का विश्लेषण एक साथ त्वरित परिणामों के लिए किया जाता है।

उन्होंने कहा कि अभी तक 1872 लोग स्वस्थ होकर वापस घर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह में रिकवरी रेट में 374 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

गुजरात में नए उद्योगों को मिलेगा ऑनलाइन अप्रूवल
गुजरात सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह भी तय किया कि प्रदेश में नए उद्योग को ऑनलाइन अप्रूवल दिया जाएगा। सात दिन में जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अलावा अन्य जरूर अप्रूवल अधिक से अधिक 15 दिनों में दे दिया जाएगा।

ड्रोन के जरिये शुरू होगा अहमदाबाद को संक्रमण मुक्त करने का अभियान
अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में दमकल वाहन, ड्रोन और अन्य उपकरणों की मदद से दवाइयों का छिड़काव कर प्रत्येक वार्ड को संक्रमण मुक्त करने का अभियान शनिवार से शुरू होगा। अहमदाबाद कोरोना वायरस का एक ऐसा हॉटस्पॉट (कोरोना वायरस संक्रमण के अत्यधिक मामलों वाला स्थान) है, जहां की स्थिति देश में सर्वाधिक चिंताजनक है।

नगर निगम के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि ड्रोन का उपयोग उन इलाकों को संक्रमण मुक्त करने के लिये दवाइयों का छिड़काव करने में किया जाएगा, जहां गाड़ियां नहीं जा सकती हैं। उन्होंने शुक्रवार को नगर निगम के शीर्ष अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles