Friday, November 8, 2024
spot_img

हाईटेंशन तार टूटा, 1 लाइनमेन व 1 अन्य ब्यक्ति की मौत 

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ सरगुजा जिले के अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित रघुनाथपुर के दरीडीह चौक पर 11 हजार बोल्ट का हाईटेंशन तार के टूट जाने से एक लाइनमैन समेत एक अन्य ग्रामीण की मौत हो गई। दोनों ही व्यक्ति लाइन सुधार कर बाइक में बैठ जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से तरंगित तार टूट गया। जिसके संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच मार्ग पर रघुनाथपुर से ठीक पहले दरीडीह के समीप बिजली गुल होने की शिकायत वहां के ग्रामीणों के द्वारा की गई थी। जिसके पश्चात बुधवार की सुबह विद्युत विभाग में पदस्थ लाइनमैन इनेश्वर पैकरा 32 वर्ष रघुनाथपुर के ही एक अन्य युवक मुन्ना केरकेट्टा के साथ दरीडीह चौक पहुंचा थे। जिसके पश्चात ट्रांसफार्मर में आई खराबी को सुधार कर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पुन: बरहाल कर वहां से जाने की तैयारी करते हुए बाइक स्टार्ट कर ही रहा थे कि इसी बीच सर के ऊपर से गुजरी 11 हजार केवी की हाईटेंशन तार अचानक से टूटकर उनके ऊपर गिर गया। जिसे देखते ही देखते दोनों ही युवक बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इसी बीच ग्रामीणों की सूझबूझ से विद्युत प्रवाह को बंद कर दोनों ही युवकों को तत्काल स्थानीय हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। जहां जांच उपरांत डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles