बिलासपुर में मिली अधजली लाश, हत्या के बाद जलाने की कोशिश, इलाके में मचा हड़कंप

0
183

बिलासपुर में मिली अधजली लाश : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. रतनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की अधजली लाश मिली है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

 

इसे भी पढ़े :-दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर

 

बिलासपुर में मिली अधजली लाश : जानकारी के अनुसार, रतनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 धनुहार पारा में पहाड़ के पीछे अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद हुआ है. उसके सिर पर भी गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शव की पहचान करने और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

 

शिवरीनारायण मेला में दहशत की थी तैयारी, पुलिस ने की नाकाम, बड़ी मात्रा में लोगों से जप्त किए कड़ा व हथियार