पामगढ़ : ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिडंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर

0
59
ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिडंत

ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिडंत : जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा- बलौदा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में बाइक से दोनों युवक सड़क में गिर पड़े, जिसमे एक युवक नन्द कुमार 45 वर्ष की मौत हुई है वही दूसरा युवक शिवकुमार भारद्वाज 35 वर्ष की हालत गंभीर है उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। मारुति वैन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है वही वाहन को जब्त किया गया है, घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

 

इसे भी पढ़े :-दिनदहाड़े घर घुसकर महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, महिला ने तोड़ा दम, इलाके में फैली सनसनी

 

ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिडंत : मिली जानकारी अनुसार,, एक बाइक में नन्द कुमार गौरहा निवासी भैंसों और शिवकुमार भारद्वाज निवासी धुर्वा कारी पचपेड़ी सवार होकर बलौदा से काम खत्म कर अकलतरा की और आ रहे थे। वही मारुति वैन अकलतरा से खटोला की ओर जा रही थी। इस मुख्य मार्ग के मानकदाई मंदिर के पास पहुंचे थे तभी दोनों में आमने – सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनो युवक बाइक से उछल कर सड़क में जा गिरे, वही सामने से आ रही ट्रेलर वाहन ने देखकर ब्रेक मारी मगर नन्द कुमार गौरहा ट्रेलर वाहन के चक्के से जा टकराया।

 

 

इसे भी पढ़े :-परिजनों ने प्रेमी से शादी करने से किया इंकार, छात्रा ने खाया ज़हर, हुई मौत

 

 

ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिडंत : वही शिव कुमार भारद्वाज भी घायल हो गया। हादसे के बाद आस-पास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर भेजा गया। जिसमें नन्द कुमार गौरहा को डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित किया। वही गंभीर रूप से घायल शिव कुमार भारद्वाज का प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

 

इसे भी पढ़े :-रिश्वत लेते हुए महिला निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, पेट्रोल पंप संचालक से मांगे थे रुपए

 

 

ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिडंत : मृतक युवक नन्द कुमार गौरहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और मारुति वैन को जब्त कर चालक गौरी शंकर सारथी को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

 

पामगढ़ जिला जनपद और ग्राम पंचायत में देखें किसने बाजी मारी