राजस्थान के सीकर में दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के जयपुर-बीकानेर (NH-52) हाईवे पर हुआ.
इस हादसे में दोनों ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं. कार में शव बुरी तरह से फंस हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. पुलिस को घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ी से एक आईडी कार्ड मिला है, जिसमें खाचरियावास इलाके का पता लिखा है. वहीं गाड़ी का नंबर भी सीकर में ही रजिस्टर्ड है. हादसे के बाद लक्ष्मणगढ़ के पुलिस उपनिरीक्षक मोहन सिंह मौके पर पहुंचे. बोलेरो लक्ष्मणगढ़ से सीकर की तरफ आ रही थी. जबकि दूसरी अर्टिगा गाड़ी सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी.
बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ आ गई थी और वह बोलेरो से भिड़ गई. फिलहाल अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ कैसे आई. इधर, पुलिस मृतकों की जानकारी जुटा रही है. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
शवों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उपनिरीक्षक धर्माराम ने बताया कि अर्टिगा कार से एक व्यक्ति का आईकार्ड मिला है, जो मौलासर (नागौर) गांव का है. बाकी 5 घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा रविवार शाम करीब 4 बजकर 50 बजे हुआ है.
#WATCH राजस्थान: सीकर में दो वाहनों की आपस में टक्कर हुई। pic.twitter.com/H5Bkuq9tfE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024