नशे में धुत महिला अधिकारी का हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला पुलिसकर्मियों को भी अपना रौब दिखाया

JJohar36garh News| उत्तर प्रदेश की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी शराब के नशे मे धुत्त थीं। इस दौरान महिला अधिकारी ने महिला पुलिसकर्मियों को भी अपना रौब दिखाया। यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धुत्त इस महिला अधिकारी का नाम रचना केसरवानी है और वह देवीपाटन मंडल में असिस्टेंट लेबर ​कमिश्नर के तौर पर पदस्थ हैं। बताया गया कि रचाना लखनऊ से अपनी गाड़ी से गोंडा के लिए आ रही थीं। नशे में होने के कारण उनकी कार बहराइच की ओर मुड़ गई। इससे कार डिवाइडर से टकरा गई।

https://twitter.com/Raipurtimes01/status/1520972198206316544?s=20&t=rBNrgBHE3KeXn5Mx9EHzoA
See also  असदुद्दीन ओवैसी ने PF के नए नियमों को बताया ‘अन्याय’, EPFO का पलटवार