टेलरिंग दुकान पर गिरी हाई वोल्टेज तार, दुकान में लगी भीषण आग, ग्राहकों के महंगे कपड़े जलकर खाक : जांजगीर जिला के चांपा शहर के पदमिनी अनुपम टॉकीज के पास बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हाई वोल्टेज तार के गिरने से एक टेलरिंग दुकान में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में दर्जनों ग्राहकों के महंगे कपड़े जलकर खाक हो गए और दुकान मालिक को लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
इसे भी पढ़े :- गर्भवती श्रमिक महिलाओं को सरकार दे रही 20 हजार रुपए, जाने कैसे करें आवेदन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे ट्रांसफार्मर से जुड़े 11 केवी के तार टूटकर नीचे गिर गए, जो सीधे मनीष लेडिस टेल डिज़ाइन्स नामक दुकान के शटर से टकरा गए। शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरा सामान चपेट में आ गया।
इसे भी पढ़े :- माँ बनी बेटी की दुश्मन, सास दमांद को लेकर फरार, घर में नहीं छोड़ा एक रुपया, बेटी की तबियत ख़राब
दुकान संचालक नवल बरेठ ने बताया कि आग के कारण 70-80 ग्राहकों के कपड़े, जो अधिकांशत: शादी-ब्याह के लिए सिलवाए जा रहे थे, जलकर नष्ट हो गए। इसके साथ ही दुकान की फॉल सीलिंग, दो पंखे और अन्य जरूरी उपकरण भी पूरी तरह से जल गए।
इसे भी पढ़े :-मंत्रालय की बोर्ड के नीचे दिनदहाड़े पेशाब, विडियो आया सामने, आने लगी प्रतिक्रिया
दुकानदार ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है और मांग की है कि संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है।
समूह लोन का पैसा लेने आया एजेंट, महिला ने की ऐसी हरकत, पसीने छूटे एजेंटों के, देखें विडियो