अमेरिका के टेक्सास से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां टेक्सास हाईवे पर एक भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में एक जीप और एक कार की टक्कर हुई और दोनों सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे के बाद उसी जगह पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख हर किसी की रूह कांप गई। उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कहीं न कहीं लोगों को विचलित कर रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में?
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट वाली जगह दो बच्चे सड़क पर पड़े हैं। एक्सीडेंट के भयावह मंजर के बीच दोनों बच्चे सही सलामत हैं, लेकिन उनके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं है। बस दोनों डाइपर पहना है। इस हादसे के बाद दोनों बच्चे जीप से बाहर आकर गिरे और बाल-बाल बच गए। जब लोगों ने उन बच्चों को देखा तो वह उन्हें बचाने के दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि इनमें से एक बच्चा चार साल का है और एक बच्चा मात्र एक साल का है।
कब हुआ एक्सीडेंट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डाइपर पहने दो बच्चे हाईवे पर फंसे हुए थे। दोनों बच्चें एक्सीडेंट में शिकार हुई गाड़ियों से बाहर आकर गिरे थे। राज्य पुलिस के अनुसार, बच्चे कार की सीट पर नहीं थे। उनके पिता जो कार चला रहे थे वह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक्सीडेंट 11 अगस्त (रविवार) की रात को फीपोर्ट में इंटरस्टेट 10 ईस्ट फ्रीवे पर हुई थी।
बच्चों को ले जाया गया अस्पताल
हाईवे से गुजर रही एक गाड़ी में सवार व्यक्ति ने यह वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो छोटे बच्चे खड़े हुए और सड़क पर चल दिए। उन्हें देखकर यही लग रहा है कि उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं लगी। इन बच्चों को तुरंत वहां से लेकर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज हुआ। साथ ही एक्सीडेंट में घायल अन्य लोगों का भी इलाज चल रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
NEW: Two toddlers in their diapers walk away fine after being thrown from a Jeep that had flipped on a Texas highway.
"The kids stood alone, a good sign. Just scrapped up," the man who originally shared the post on FB said.
"Deputies responded to a major crash on the main… pic.twitter.com/g1IvHCWxii
— Collin Rugg (@CollinRugg) August 13, 2024