21वीं में कॉरपोरेट जॉब करने वाले हर व्यक्ति या युवा की इच्छा होती है कि वह गूगल में काम करें। कैंपस प्लेसमेंट में करोड़ों की पैकेज पाने वाले युवाओं की कहानी तो आपने सुनी और पढ़ी होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी। साथ ही गूगल में जॉब पाने के लिए किन विषयों की पढ़ाई करनी होगी। तो चलिए आज आपको इसी की जानकारी देते हैं कि गूगल में नौकरी प्राप्त करने के लिए क्या करें।
गूगल में नौकरी प्राप्त करने के लिए 12वीं के बाद ही छात्रों को अपना फोकस उन विषयों पर केंद्रित करना होता है, जिससे आगे की पढ़ाई से नौकरी प्राप्त करने में मदद मिले। कम्प्यूटर साइंस और गणित ऐसे ही विषय हैं – जिन्हें आप 12वीं, ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री के लिए चुन सकते हैं। अगर आप इन विषयों की पढ़ाई करते हैं तो आपको काफी मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़े :-मछली पालन के लिए सरकार दे रही 60 प्रतिशत तक का अनुदान, जाने आवेदन की प्रकिया
लाखों युवा गूगल में नौकरी हासिल करने का सपना देखते हैं. गूगल में नौकरी मिलना आसान नहीं है. गूगल एक मल्टीनेशनल टेक कंपनी है, जो दुनियाभर में अपनी बेहतरीन सैलरी, वर्क कल्चर और करियर ग्रोथ के लिए जानी जाती है. गूगल की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जॉब्स के लिए सही तैयारी, स्किल्स और प्रोसेस की समझ होना जरूरी है. भारत में स्थित गूगल ऑफिस में नौकरी करके भी करोड़ों की कमाई की जा सकती है.
Google Jobs: गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी?
गूगल में नौकरी के लिए डिग्री से ज्यादा स्किल्स पर फोकस करना जरूरी है. इसके अलावा गूगल जॉब के लिए कठिन टेस्ट भी पास करना अनिवार्य है. गूगल में नौकरी के लिए जानिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस.
1. स्किल्स को पहचान उस हिसाब से करें तैयारी
टेक्निकल जॉब्स के लिए (Google Technical Jobs): गूगल में ज्यादातर नौकरियां टेक्निकल होती हैं (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर आदि). इसके लिए आप नीचे लिखी चीजों पर फोकस कर सकते हैं:
प्रोग्रामिंग: Python, Java, C++ या JavaScript जैसी भाषाएं सीखें.
डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम: ये इंटरव्यू का अहम हिस्सा होते हैं.
प्रॉब्लम-सॉल्विंग: LeetCode, HackerRank जैसी साइट्स पर प्रैक्टिस करें.
नॉन-टेक्निकल जॉब्स के लिए (Google Non Technical Jobs): इस लिस्ट में सेल्स, मार्केटिंग और HR जैसे रोल्स शामिल हैं. इनमें नौकरी के लिए आपके पास ये स्किल्स होनी चाहिए:
स्किल: मजबूत कम्युनिकेशन स्किल्स.
डिग्री: बिजनेस या मैनेजमेंट की समझ (MBA मददगार हो सकता है).
कॉमन स्किल्स: अंग्रेजी में fluency, लॉजिकल थिंकिंग और टीमवर्क.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती, कुल पदों की संख्या 2691, अंतिम तिथि 5 मार्च