मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां युवक ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने का फैसला कर लिया। पति-पत्नी ने दो बच्चों के साथ मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिसमें दंपति की मौके पर मौत हो गई, वहीं बेटी की हालत गंभीर बनी हई है तो बेटा फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
दरअसल, यह घटना छिंदवाड़ा शहर के बालाजी नगर की बताई जा रही है। जहां सुबह 5 बजे के करीब विनोद पाठक (72) ने अपनी पत्नी कंचन पाठक (60), बेटे प्रतीक पाठक और बेटी अपर्णा पाठक को नीद से उठाया। इसके बाद पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की। इस सनसनीखेज खबर का पता चलाते इलाके में हडकंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और और परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, वह पिछले कुछ दिन से तंगी से गुजर-बसर कर रहे थे। परिवार के मुखिया विनोद पाठक कोऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड थे। बताया जाता है कि पाठक पर कर्जा भी हो गया था, जिसके चलते वह पिछले कुछ दिन से परेशान चल रहे थे। इसिलए शुरुआती जांच में घटना की मुख्य वजह आर्थिक दिक्कत ही बताई जा रही है।