पत्नी के अफेयर से परेशान हुआ पति : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अपनी पत्नी के अफेयर से तंग आकर पति ने खौफनाक कदम उठा लिया. मृतक ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी. जिसका घर में दूध देने वाले के साथ अफेयर शुरू हो गया. दोनों अक्सर फोन पर बातचीत करते थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को महिला घर से अचानक लापता हो गई. काफी तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो पति कृष्ण दास ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया.
पत्नी के अफेयर से परेशान हुआ पति, दूध वाले के साथ फरार

पत्नी के अफेयर से परेशान हुआ पति : घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. शनिवार को सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पूछताछ में मृतक के बेटे ने पुलिस को अपनी सौतेली मां के अफेयर की जानकारी दी. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.