आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम तिथि 12 मार्च

0
208
आईडीबीआई बैंक

आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्ती निकाली है। पात्र उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और 12 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि बैंक यह भर्ती पीजीडीबीएफ कोर्स के जरिए कर रहा है। आवेदकों को बैंकिंग एंड फाइनेंस में एक साल का पीजी डिप्लोमा (पीजीडीबीएफ) कोर्स करना होगा। इस कोर्स में छह महीने की कैंपस में क्लास होगी। 2 महीने की इंटर्नशिप और आईडीबीआई बैंक की शाखाओं/कार्यालयों/केंद्रों में 4 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी) शामिल है। आवेदकों को कोर्स की फीस 3 लाख देनी होगी।

 

इसे भी पढ़े :-असम राइफल्स भर्ती, 215 रिक्तियों का ऐलान, अंतिम तिथि 22 मार्च, 10वीं, 12वीं वालों कर सकते हैं आवेदन

 

आपको बता दें कि आईडीबीआई बैंक ने यू-नेक्स्ट मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (यूएमजीईएस), बेंगलुरु और निट्टे एजुकेशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (एनईआईपीएल) ग्रेटर नोएडा के साथ टाईअप किया है, ताकि आईडीबीआई बैंक में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को बैंकिंग और फाइनेंस में ट्रेनिंग दी जा सके। इसी ट्रेनिंग के जरिए बैंक में 650 पदों पर भर्तियां होंगी।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 01.03.2000 से पहले और 01.03.2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों तिथियां शामिल हैं)। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष व एससी एसटी को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू। ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रकृति की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई या 0.25 अंक काटा जाएगा। 6 अप्रैल को ऑनलाइन टेस्ट होगा।

एससी, एटी, दिव्यांग – 250 रुपये

 

 

इसे भी पढ़े :-सरकारी नौकरी, टीएचडीसी में होगी 144 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 14 मार्च

 

कोर्स करने के बाद नौकरी मिलेगी या नहीं

कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवार को पीजीडीबीएफ डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों को इस विज्ञापन में बताए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करने और इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘ओ’) के रूप में शामिल किया जाएगा। आईडीबीआई बैंक में अभ्यर्थियों की नियुक्ति वैकेंसी की उपलब्धता / व्यावसायिक आवश्यकताओं / बैंक के विवेक के अधीन होगी।

कोर्स में छह माह की ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 5000 रुपये मिलेंगे। इंटर्नशिप में प्रति माह 15000 रुपये मिलेंगे।

बैंक जॉइन के बाद

बैंक में नियुक्ति मिलने के बाद जूनियर असिस्टेंट मैनेजर – JAM (ग्रेड ओ) का पद मिलेगा। इस पद पर सालाना सीटीसी 6.14 लाख से 6.50 लाख होगा। जैम के पद पर कम से कम तीन साल की सेवा देने के बाद ग्रेड ए का पद मिल सकता है।

सर्विस बॉन्ड

कोर्स जॉइन करने के दौरान सभी चयनित उम्मीदवारों को आईडीबीआई बैंक में कम से कम 3 साल सेवा देने का बॉन्ड भरना होगा। इससे कम सेवा देने पर 2 लाख रुपये बैंक को चुकाने होंगे।

 

भारतीय खाद्य निगम में निकली बम्फर भर्ती, अंतिम तिथि 28 फ़रवरी